PAN को Aadhaar से लिंक कराने की डेडलाइन फिर बढ़ी, जानें आखिरी तारीख

Prabhat khabar Digital

Aadhaar-PAN linking deadline- सरकार ने शुक्रवार को पैन को बायोमेट्रिक आईडी आधार से जोड़ने की समयसीमा छह महीने बढ़ा दी है. अब आप ये काम मार्च 2022 तक कर सकते हैं.

Aadhar Card | file photo

सरकार ने पैन को बायोमेट्रिक आईडी आधार से जोड़ने की समयसीमा छह महीने बढ़ाकर मार्च 2022 कर दी जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

pan card link with aadhar card | file photo

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न हितधारकों के सामने आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए समयसीमा बढ़ा दी गयी है जिससे अनुपालन में आसानी होगी.

pan card link with aadhar card | file photo

सीबीडीटी ने कहा कि पैन को आधार से जोड़ने के लिए आयकर विभाग को आधार संख्या की सूचना देने की समयसीमा 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गयी है.

pan aadhar link online | file photo

साथ ही, आयकर अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही पूरी करने की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गयी है.

pan card link with aadhar card process | file photo

इसके अलावा, बेनामी संपत्ति लेनदेन रोकथाम अधिनियम, 1988 के तहत न्याय निर्णायक प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की समयसीमा भी मार्च 2022 तक बढ़ा दी गयी है.

address change in aadhar card | file photo

यदि आप भी इस सयम सीमा को लेकर चिंतित थे तो आपको उम्मीद है कि इस खबर के बाद राहत महससू हुई होगी.

pan card link with aadhar card easy process | file photo