India's Richest CEO : भारत के सबसे अमीर सीईओ है नविल नोरोन्हा, जानिए कितनी है उनके पास संपत्ति

Prabhat Khabar Digital Desk

India's Richest CEO : आपने अभी तक दुनिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों के नामों को सुना होगा, लेकिन किसी कंपनी के सबसे अमीर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. आइए, आपको भारत के सबसे अमीर सीईओ से आपकी मुलाकात कराते हैं.

| सभी फोटो : ट्विटर.

भारत के सबसे अमीर सीईओ के रूप में इस समय नविल नोरोन्हा का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है. ये डी मार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के सीईओ हैं. एक समय में डी मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद देश के सबसे अमीर आदमी थी, लेकिन वे अब चौथे नंबर पर चले गए हैं.

| सभी फोटो : ट्विटर.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, डी मार्ट की मूल कंपनी ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ नविल नोरोन्हा 5,146 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर सीईओ बन गए हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट्स वही कंपनी है, जो डी मार्ट के स्टोर्स चलाती है. देशभर में डी मार्ट के करीब 200 से अधिक स्टोर्स हैं.

| सभी फोटो : ट्विटर.

मुंबई के रहने वाले नविल नोरोन्हा एक ऐसे अमीर आदमी हैं, जो काफी लो प्रोफाइल के हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह न कोई टेक दिग्गज हैं और न कोई बैंकर. उन्होंने किसी आईआईटी या आईआईएम से डिग्री भी हासिल नहीं की है, लेकिन आज पारंपरिक ग्रॉसरी बिजनेस के बूते देश के सबसे अमीर सीईओ बन गए हैं.

| सभी फोटो : ट्विटर.

उन्होंने नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने से पहले एसआईईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से साइंस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. डी मार्ट में एंट्री से पहले नोरोन्हा ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ काम किया.

| सभी फोटो : ट्विटर.

एचयूएल में अपने 8 साल के कार्यकाल में वह डी मार्ट के प्रमोटर के संपर्क में आए. नोरोन्हा ने कथित तौर पर शुरुआत से ही दमानी को प्रभावित किया और 2004 में डी मार्ट के संस्थापक द्वारा कंपनी के नए हेड ऑफ बिजनेस के रूप में लाया गया. नविल नोरोन्हा को एक विनम्र सीईओ होने के कारण बिजनेस सर्कल में काफी सराहा जाता है.

| सभी फोटो : ट्विटर.