महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में जैवलिन और जैवलिन बाय महिंद्रा को बुक कराया ट्रेड मार्क, जानिए क्यों?

Prabhat Khabar Digital Desk

Mahindra and Mahindra News : टोक्यो ओलंपिक-2021 की भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) प्रतिस्पर्धा में भारत के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और फिर उसके बाद पैरालंपिक प्रतिस्पर्धा में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक हासिल किए हैं.

| फोटो : ट्विटर.

जैवलिन थ्रो में इन दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक मिलने के बाद देश के दिग्गज कारोबारियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए स्पेशल एसयूवी तैयार करने का ऐलान किया है.

| फोटो : ट्विटर.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में जैवलिन और जैवलिन बाय महिंद्रा नाम से अपना ट्रेडमार्क बुक करा लिया है. खबरों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा "महिंद्रा जैवलिन" शब्द का इस्तेमाल आने वाली एसयूवी या फिर महिंद्रा एक्सयूवी 700 के स्पेशल एडिशन में कर सकती है.

| फोटो : ट्विटर.

वजह यह है कि अभी हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने स्पेशल एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की थी.

s sumti | फोटो : ट्विटर.

मीडिया की खबरों की मानें, तो आने वाले दिनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के नाम से भी कोई मॉडल लॉन्च कर सकती है.

| फोटो : ट्विटर.

कयास यह भी लगाया जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी 7 लोगों के बैठने के लायक किसी गाड़ी का निर्माण नहीं किया है. कंपनी की ओर से आने वाली नई दो एसयूवी कहीं 7 सीटर ही न हो.

| फोटो : ट्विटर.

सोशल मीडिया पर चर्चा तो यह भी है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जैवलिन को जो अपना ट्रेडमार्क बनाया है, उससे कहीं बेहतर भाला है. भारत में भाला के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है.

| फोटो : ट्विटर.