LPG Subsidy Updates : ऐसे खाते में आएगी गैस की सब्‍स‍िडी, जानें यह काम की बात

Prabhat khabar Digital

महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. वहीं नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर बनी हुई है.

LPG Cylinder Price and Subsidy | pti

इस बीच आइए आपको बताते हैं सब्‍स‍िडी को लेकर एक खास बात. जी हां खाते में अब नाम मात्र की सब्‍स‍िडी ग्राहकों के खाते में आ रही है. यदि ये राशि भी आपको प्राप्त नहीं हो रही है तो आगे की स्लाइड जरूर देखें.

lpg subsidy news | pti

सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें. फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें.

lpg subsidy news in hindi | pti

इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करने का काम करें. इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का आपको नजर आयेगा.

LPG Connection | pti

इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें. यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है. यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.

lpg subsidy news | pti

इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑपशन आपको दिखेगा. इस पर टैप कर दें. टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

Lpg Connection Online | pti

वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं. इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

LPG Cylinder Price and Subsidy | pti

यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.

LPG Cylinder | pti