LPG Subsidy : नहीं मिल रही है गैस की सब्सिडी ? तुरंत करें यह काम

Prabhat khabar Digital

सबसे पहले आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर जाएं. यहां आपको Subsidy Status और Proceed नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दें.

LPG | pti

इसके बाद आप Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

LPG Updates | pti

आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID भरने की जरूरत है. इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट करने का काम करें.

| pti

इतना करने के बाद आपको पूरी जानकारी सामने नजर आएगी.

| pti

यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं प्राप्त हुआ है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें.

| pti

यहां से आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

| pti

इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और अपना काम करवाएं.

| pti

आप 18002333555 पर फ्री में कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करने का काम कर सकते हैं.

| pti