एलपीजी सिलेंडर की कीमत होगी 1000 के पार, सब्सिडी हटाने को लेकर सरकार ने किया ये फैसला...

Prabhat khabar Digital

महंगाई से परेशान जनता पर सरकार और भी बोझ डालने की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि सरकार जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर पर से सब्सिडी हटा सकती है और अगर ऐसा हो गया तो ग्राहकों को गैस सिंलेडर के लिए एक हजार रुपये तक चुकाने होंगे.

| Twitter

हालांकि अभी सरकार ने सब्सिडी हटाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एक आंतरिक मूल्यांकन कराया है जिसमें यह बात उभरकर सामने आयी है कि उपभोक्ता गैस सिलेंडर का एक हजार रुपये तक मूल्य दे सकते हैं.

| Twitter

यही वजह है कि सरकार अब सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करेगी. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से सब्सिडी के बारे में सरकार ने कुछ नहीं कहा है.

| Twitter

हर महीने गैस सिलेंडर के मूल्य की समीक्षा की जाती है और फिर सिलेंडर का मूल्य घटाया या बढ़ाया जाता है. इस वर्ष अबतक गैस के मूल्य में लगभग 200 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

| Twitter

हालांकि हर राज्य में गैस सिलेंडर का मूल्य अलग होता है क्योंकि हर राज्य में टैक्स अलग है, यही वजह है कि दिल्ली में जिस सिलेंडर का मूल्य 884.50 पैसा है उसी सिलेंडर का कोलकाता में दाम 911 रुपये है.

| Twitter

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में सब्सिडी में काफी कमी की है और अब उपभोक्ताओं को मात्र 3,559 करोड़ रुपये ही सब्सिडी दिया जा रहा है.

| Twitter

सब्सिडी कम करने के इरादे से ही सरकार ने सब्सिडी छोड़ने की योजना और दस लाख रुपये से अधिक आय वालों को सब्सिडी नहीं देना का फैसला किया था.

| Twitter