आपकी LIC पाॅलिसी बंद हो गयी है ? पांच साल के अंदर ऐसे कर सकते हैं रिवाइव...

Prabhat khabar Digital

एलआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ऐसी पाॅलिसी जो बीच में बंद हो गयी हो, उसे फिर से चालू किया जायेगा.

| Twitter

एलआईसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने ग्राहकों को यह जानकारी दी है.

| Twitter

एलआईसी ने बताया है कि पहली बार प्रीमियम का भुगतान ना किये जाने की तिथि से पांच साल के भीतर बंद पड़े पाॅलिसी को फिर से शुरू किया जा सकता है.

| Twitter

पाॅलिसी रिवाइव करने का अभियान 23 अगस्त, 2021 से 22 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा.

| Twitter

हाई रिस्क की योजनाओं को छोड़कर अन्य पॉलिसी के मामले में कंपनी लेट फाइन में भी छूट दे रही है. मसलन अगर किसी पॉलिसीधारक को एक लाख रुपये का प्रीमियम देना है तो उसे विलंब शुल्क में 20 प्रतिशत तक छूट दी जायेगी.

| Twitter

बंद पॉलिसी को चालू करने में यदि एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का प्रीमियम देना है तो कंपनी इसमें विलंब शुल्क में 25 की छूट देगी.

| Twitter