एलआईसी का ‘इंडेक्स प्लस’, शेयर बाजार का फायदा, बीमा कवर के साथ मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, जानें डिटेल

Madhuresh Narayan

जीवन में बीमा है जरूरीहम पूरी जिंदगी अपनों के लिए जीते हैं. मगर, कई बार ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिससे हमारा परिवार गहरी परेशानी में फंस जाता है. ऐसे में आपके जीवन बीमा का पैसा ही आपके परिवार का सहारा बनता है इसलिए जीवन बीमा लेना बेहद जरूरी है.

LIC | File

जीवन में बीमा है जरूरी

एलआईसी की 'इंडेक्स प्लस'भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने यूनिट लिंक्ड, नियमित प्रीमियम वाली व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना इंडेक्स प्लस पेश किया है. जो बीमाधारक को बेहतरीन रिटर्न के साथ जीवन बीमा का कवर भी देगी.

LIC | File

एलआईसी की 'इंडेक्स प्लस'

क्यों खास है पॉलिसीएलआईसी ने बयान में कहा कि यह योजना पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर के साथ बचत प्रदान करती है.

LIC | File

क्यों खास है पॉलिसी

मिलेगा अतिरिक्त यूनिटएलआईसी ने बताया है कि चालू पॉलिसी के तहत पॉलिसी वर्षों की विशिष्ट अवधि के पूरा होने पर वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीशुदा अतिरिक्त यूनिट कोष डाला जाएगा. उसका उपयोग यूनिट खरीदने के लिए किया जाएगा.

LIC | File

मिलेगा अतिरिक्त यूनिट

पांच साल का होगा लॉक-इनएलआईसी की इंडेक्स प्लस बीमा योजना में पांच साल की ‘लॉक-इन’ अवधि के बाद किसी भी समय यूनिट को आंशिक रूप से भुनाने का विकल्प है. यह कुछ शर्तों पर निर्भर है.

LIC | File

पांच साल का होगा लॉक-इन

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/top-stories/gupt-navratri-me-kya-karna-chahiye-kya-nahi-rdy" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

LIC | File

न्यूनतम प्रीमियम