पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन ऐसे जमा करें, ये है पूरी प्रक्रिया...

Prabhat khabar Digital

रिटायरमेंट के बाद पेंशनर्स को हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट अपने बैंक में जमा कराना होता है. यह सर्टिफिकेट हर साल नवंबर महीने में जमा किया जाता है.

| https://jeevanpramaan.gov.in/

लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए पहले पेंशनर्स को खुद बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए इसे ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान कर दी है.

| https://jeevanpramaan.gov.in/

जो पेंशनर्स अपना ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर और अकाउंट नंबर जरूर होना चाहिए.

| https://jeevanpramaan.gov.in/

पेंशनर्स अगर अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कराना चाहते हैं तो उन्हें जीवन प्रमाण सेंटर के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. यूजर यदि चाहें तो कंप्यूटर, मोबाइल या टैबलेट के जरिये क्लाइंट एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

| https://jeevanpramaan.gov.in/

-सबसे पहले https://jeevanpramaan.gov.in पर लाॅग इन करें- यहां मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके खुद को रजिस्ट एनराॅल करें-उसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर और पीपीओ नंबर डालें

| https://jeevanpramaan.gov.in/

-आधार सत्यापन के लिए फिंगर प्रिंट की जरूरत होगी-उसके बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र का आईडी मिलेगा और इस तरह से आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा हो जायेगापेंशनर्स Umang App के जरिए मोबाइल या सिस्टम पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं.

| https://jeevanpramaan.gov.in/