Indian Railways: आपकी इस गलती से रेलवे की हो रही बंपर कमाई, क्या आप भी करते हैं ये काम

Madhuresh Narayan

Indian Railways: भारतीय रेलवे की कमाई यात्री किराया से ज्यादा माल ढुलाई से होती है.

Indian Railways | File

Indian Railways: मगर क्या आप जानते हैं यात्रियों की एक गलकी के कारण रेलवे के वेस्टर्न जोन को करीब 81 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

Indian Railways | File

हाल के दिनों में वेस्टर्न रेलवे के द्वारा ट्रेनों में वृहद स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमें बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट के पकड़े गए.

Indian Railways | File

वेस्टर्न रेलवे के द्वारा अप्रैल से सितंबर के बीच चलाये गए चेकिंग अभियान में रेलवे ने यात्रियों से 81.18 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.

Indian Railways | File

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना न केवल सामाजिक, बल्कि एक कानून अपराध भी है.

Indian Railways | File

रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए एसी-स्लीपर और जनरल डब्बों में जांच अभियान चलाये जाते हैं.

Indian Railways | File

त्योहारी सीजन में लोगों की सुविधा और अनधिकृत यात्रा रोकने के लिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों में जांच अभियान चलायेगा.

Indian Railways | File