Aadhaar में फोटो है गड़बड़ या अपनी तसवीर नहीं पसंद तो इन आसान स्टेप्स से करें चेंज, जानें प्रोसेस

Prabhat khabar Digital

कई बार तसवीर के ठीक नहीं होने के कारण आप झंझट में फंस सकते है. ऐसे में आप घर से ही खुद से आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते हैं.

Aadhaar Office | Twitter

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) ओपेन करें. Get Aadhaar सेक्‍शन में जाएं. इसके बाद एनरॉलमेंट फॉर्म अथवा करेक्शन/अपडेट फॉर्म को वहां से डाउनलोड करें.

Aadhaar Photo Change Process | Twitter

इतना के बाद फॉर्म भरें और इसे अपने नजदीकि आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे अधिकारी को सब्मिट कर दें.

Aadhaar Update News | Twitter

यहां आपको अपना बायोमीट्रिक डीटेल्स देनी पड़ेगा. आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड न करके ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Aadhaar Update | Twitter

ऑफिस में आपकी लाइव पिक्चर ली जाएगी. फोटो चेंज करने के लिए 50 रुपये का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

Aadhaar Update Latest News | Twitter

जिसके बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप दिया जाएगा. इसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) शामिल होगा. जिसके जरिए आप घर से ही आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं.

How To Update Aadhaar | Twitter

जब स्टेटस में अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhaar Card Latest News | Twitter