EPFO Scheme: PF खाताधारकों को मिलेगा सात लाख तक का बीमा लाभ, बस करना होगा यह काम

Prabhat khabar Digital

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को बीमा कवर का लाभ देता है. यह लाभ EDLI यानी कि इंप्लाइज डिपाजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत दिया जाता है.

EPFO | file

ईपीएफओ PF खाताधारक की अकाल मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक की इंश्योरंस राशि देती है. इसके लिए जरूरी है कि पीएफ खाताधारक ने लगातार 12 महीने नौकरी की हो.

epfo insurance | file

पीएफ खाताधारक की अकाल मृत्यु होने पर परिजन बीमा राशि का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत उन्हें सात लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है. इसका लाभ उन्हें भी मिलता है, जिन्होंने सालभर के अंदर एक से अधिक संस्थानों में काम किया है.

Epfo News | file

बीमा क्लेम कर्मचारी के परिवार वालों की तरफ से उसकी अकाल मृत्यु पर किया जाता है. हालांकि, स्कीम के तहत क्लेम करने वाला सदस्य कर्मचारी का नॉमिनी होना चाहिए. कोरोना के कारण मौत होने पर भी इस बीमा कवर का लाभ मिलता है.

epfo edli scheme | file

इंश्योरेंस स्कीम का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को अलग से प्रीमियम के तौर पर कोई पैसा नहीं देना होता है. नियोक्ता द्वारा ही इसके लिए योगदान दिया जाता है.

EPFO News | file

अगर कर्मचारी की अकाल मृत्यु हुई है तो उसके नॉमिनी या उत्तराधिकारी बीमा कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं. यदि क्लेम करने वाले की आयु 18 साल से कम है तो अभिभावक क्लेम कर सकता है.

EPFO edli scheme | file

बीमा क्लेम के लिए इंश्योरेंस कंपनी को कर्मचारी की मृत्यु का सर्टिफिकेट, सक्सेशन सर्टिफिकेट, माइनर नॉमिनी की ओर से आवेदन करने वाले अभिभावक के प्रमाण पत्र और बैंक का विवरण देना होगा।

EPFO News | file

बता दें, नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से कुछ हिस्सा PF के रूप में कटता है. रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ भी मिलता है.

epfo edli scheme | file