Madhuresh Narayan
Business Ideas: भारत का बड़ा वर्ग नौकरीपेशा है. मगर, हाल के दिनों में यहां भी स्टॉर्ट अप कल्चर बढ़ा है.
Business Ideas: ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिजनेस किस उम्र में शुरू करें. कुछ लोगों का मानना है कि नौकरी करके अनुभव हासिल करके फिर अपना काम शुरू करना चाहिए.
Business Ideas: कई ऐसे अरबपति हैं जिन्होंने कम उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया. मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स से लेकर बिल गेट्स तक इस लिस्ट में शामिल हैं.
Business Ideas: वर्ष 2015 एक रिपोर्ट सामने आयी. इसमें बताया गया कि एक सफल बिजनेस के लिए एवरेज एज 29 वर्ष बतायी गयी. कुछ अन्य रिपोर्ट में बिजनेस शुरू करने की एवरेज उम्र 32 और 45 साल बतायी गयी.
Business Ideas: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने इसे लेकर एक रिव्यू रिपोर्ट दी. हार्वर्ड ने अपने रिपोर्ट में बताया कि सफल बिजनेस के लिए यंग एज जरूरी नहीं है. मीडिल एज में जिन्होंने बिजनेस शुरू किया वो ज्यादा सफल रहे.
Business Ideas: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के रिपोर्ट में दावा किया गया उम्र के अलावा जो फैक्टर व्यापार पर असर डालता है, वो सोच और प्लानिंग है. यानि सही सोच और प्लानिंग से आप किसी उम्र में भी सफल हो सकते हैं.