इस सरकारी बैंक में FD पर मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, निवेश से पहले जाने डिटेल

Madhuresh Narayan

बैंक एफडी सुरक्षित निवेशअगर आप अपनी गाढ़ी कमाई में से बचाये पैसे को किसी सुरक्षित स्थान पर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आप आपने पैसे को फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश कर सकते हैं.

BoB FD | File

बैंक एफडी सुरक्षित निवेश

BoB ने शुरू की नयी स्कीमसार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई जमा योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत जमा राशि पर निवेशक को प्रति वर्ष 7.1-7.6 प्रतिशत के दायरे में ब्याज का भुगतान किया जाएगा. इस योजना का लाभ 18 जनवरी से बैंक के ग्राहक उठा सकते हैं.

BoB FD | File

BoB ने शुरू की नयी स्कीम

दो करोड़ की जमा पर मिलेगा फायदाबैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बयान में कहा कि उसकी विशेष अल्पावधि की खुदरा जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना 7.60 प्रतिशत और अन्य लोगों के लिए 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर पेशकश की गई है. यह योजना दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमाओं पर लागू है.

BoB FD | File

दो करोड़ की जमा पर मिलेगा फायदा

ऑनलाइन कर सकते निवेशबैंक पहले 271 दिनों की थोक जमाओं पर 6.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा था. बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक ‘बीओबी360’ नाम वाली इस जमा योजना को किसी भी शाखा में ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की मदद से खोल सकते हैं.

BoB FD | File

ऑनलाइन कर सकते निवेश

सुरक्षित विकल्प है एफडीबैंक एफडी एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. ये बाजार से प्रभावित नहीं होता है. धन को निर्दिष्ट समयावधि के लिए बैंक में जमा किया जाता है और बैंक इसके खिलाफ एक निश्चित रेट दर पर ब्याज प्रदान करता है.

BoB FD | File

सुरक्षित विकल्प है एफडी

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/religion/mangalwar-ke-upay-totke-do-this-trick-on-tuesday-you-will-get-miraculous-benefits-rdy" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

BoB FD | File

मिलेगा निश्चित लाभ