Prabhat khabar Digital
पहले की तुलना में लोन लेना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती. लोन लेने के लिए बैंक में KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं, जिससे बैंक को आपकी सारी डिटेल्स मिल जाती है.
अब आधार कार्ड के जरिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है. आधार KYC के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. यह फोटो आईडी के साथ एड्रेस प्रूफ का भी काम करता है.
आधार कार्ड से लोन के लिए घर बैठे भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है और e-KYC डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं. इसके लिए डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी सबमिट करने की जरूरत नहीं होती है.
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉग इन करें. इसके बाद 'Loans' ऑप्शन पर क्लिक कर 'Personal Loan' ऑप्शन को चुनना होगा.
'Personal Loan' पर क्लिक करने के बाद आपको एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी और फिर 'Apply Now' पर क्लिक करना होगा. 'Apply Now' पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपनी पर्सनल डिटेल देनी होगी.
पर्सनल डिटेल भरने के बाद बैंक के एक रिप्रेजेंटेटिव की कॉल आएगी. वह आपकी डीटेल्स और एलिजिबिलिटी वेरीफाई करेगा. वेरिफिकेशन के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा और कुछ समय में ही अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी.
लोन लेने के लिए आपकी आयु 23 साल से कम नहीं होनी चाहिए. आपके पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है. इसके अलावा, पब्लिक, प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी होना जरूरी है.
आपका क्रेडिट स्कोर भी लोन अप्रूवल क्राइटेरिया में होना चाहिए. इसके अलावा, आपको अपनी महीने की न्यूनतम आय भी दिखानी होगी.