त्योहारी सीजन में रेलवे की आय में बंपर वृद्धि, पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Prabhat khabar Digital

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ की वजह से ट्रेनों से लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है जिसकी वजह से कोरोना काल में घाटे में चल रहे रेलवे विभाग की आय में बढ़ोतरी हुई है.

| Twitter

कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों में ढील और त्योहारी मौसम की वजह से 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान रेलवे ने यात्रियों से काफी कमाई की है और रेलवे की आय में पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

| Twitter

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल अधिकतर समय रेलवे की नियमित सेवाएं अस्थायी रूप से बंद थी जिसकी वजह से यात्री किराये से रेलवे की कमाई बहुत कम रही.

| Twitter

वर्ष 2021 में अब तक रेलवे ने 96 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया है, जिनका संचालन कोरोना वायरस के प्रतिबंधों से पहले होता था.

| Twitter

इस समय रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है और नियमित सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं. रेलवे ने पहली तिमाही में यात्री किराये से 4921.11 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं, वहीं दूसरी तिमाही में आय 10,513.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

| Twitter

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है. पहले लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गईं और अब कम दूरी की यात्री ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.

| Twitter

| Twitter