बिहार के लोगों का बुलेट ट्रेन से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के तहत बिहार में चार स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है.
Bullet Train | twitter
दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस कॉरिडोर में बिहार में चार स्टेशन होंगे-बक्सर, आरा, पटना और गया. इस संबंध में एरियल सर्वेक्षण के बाद अब सर्वे का काम शुरू हो गया है.
Bullet Train | twitter
सर्वे का काम पूरा होने के बाद मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. उसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण का काम 2025 तक शुरू होने की संभावना है.
Bullet Train | twitter
परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर प्लॉट का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. साथ ही रैयतों की रजामंदी लेते हुए कागजात तैयार रखने के लिए कहा जा रहा है. ताकि मुआवजे में परेशानी न हो.
Bullet Train | twitter
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन पर घर, बोरिंग, पेड़ या किसी अन्य तरह की संरचना के लिए अलग से मुआवजे का प्रावधान है.
Bullet Train | twitter
इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग 760 किलोमीटर होगी जिसमें एलिवेटेड रूट, अंडरग्राउंड रूट और ग्रेड यानी समतल जमीन पर ट्रैक भी शामिल होगा. सिर्फ बक्सर और आरा के बीच एलिवेटेड रूट बनेगा, जिसकी ऊंचाई करीब 20 फीट होगी.
Bullet Train | twitter
इस परियोजना के पूरा होने के बाद बक्सर से कोलकाता तक की करीब 760 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं, वाराणसी से हावड़ा की दूरी महज साढ़े तीन घंटे रह जाएगी
Bullet Train | twitter
यह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन लगभग 350 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ेगी. ट्रेन कम समय में अधिक दूरी तय कर सके इस उद्देश्य से जापानी तकनीक के आधार पर रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाना है.
Bullet Train | twitter
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/peanuts-benefits-in-winter-for-strong-bone-and-glowing-skin-mungfali-khane-ke-fayde-hindi-mkh" target="" rel=""><span class="cta-text">सर्दियों में मूंगफली खाएंगे तो सेहत के मुनाफे पाएंगे, चमकती स्किन के साथ हड्डियों को मिलेगी लोहे सी मजबूती </span></a>
Bullet Train | twitter