कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति सही नहीं होने से व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति | प्रभात खबर
ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन करियर व कारोबार में तरक्की के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं.
ज्योतिषीय उपाय | प्रभात खबर
बुधवार के दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करें. इसके बाद अपने माथे पर भी तिलक लगाएं, इससे आपके तरक्की तय हैं.
Budhwar ke Totke | प्रभात खबर
अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते जरुर अर्पित करें.
शमी के पत्ते | प्रभात खबर
गणेश जी की पूजा करने से आपकी बुद्धि तेज और तीव्र रहती है और आपका ज्ञान भी बढ़ता है.
गणेश जी की पूजा | प्रभात खबर
बुधवार के दिन गाय माता को हरा घास खिलाए. ऐसा करने पर तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे.
गाय | प्रभात खबर
बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जप करें. बुध के मंत्र से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. जिससे कारोबार व करियर में तरक्की के योग बनना शुरू हो जाते हैं.
बुध ग्रह के मंत्रों का जप करें | प्रभात खबर
<ul><li>दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.</li><li>हरी मूंग की दाल का दान करें.</li><li>ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.</li><li>गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें.</li><li>गाय को हरी घास खिलाएं.</li><li>बुध मंत्रों का जप करें.</li></ul>
बुधवार और बुध के उपाय | प्रभात खबर