Budhwar ke Totke: बुधवार के दिन जरुर करें ये टोटके, दूर होगी दरिद्रता और खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Radheshyam Kushwaha

कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति सही नहीं होने से व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति | प्रभात खबर

कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति सही नहीं

ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन करियर व कारोबार में तरक्की के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं.

ज्योतिषीय उपाय | प्रभात खबर

ज्योतिषीय उपाय

बुधवार के दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करें. इसके बाद अपने माथे पर भी तिलक लगाएं, इससे आपके तरक्की तय हैं.

Budhwar ke Totke | प्रभात खबर

बुधवार के दिन करें ये टोटका:-1

अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते जरुर अर्पित करें.

शमी के पत्ते | प्रभात खबर

बुधवार के दिन करें ये टोटका:- 2

गणेश जी की पूजा करने से आपकी बुद्धि तेज और तीव्र रहती है और आपका ज्ञान भी बढ़ता है.

गणेश जी की पूजा | प्रभात खबर

बुधवार के दिन करें ये टोटका:- 3

बुधवार के दिन गाय माता को हरा घास खिलाए. ऐसा करने पर तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे.

गाय | प्रभात खबर

बुधवार के दिन करें ये टोटका:- 4

बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जप करें. बुध के मंत्र से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. जिससे कारोबार व करियर में तरक्की के योग बनना शुरू हो जाते हैं.

बुध ग्रह के मंत्रों का जप करें | प्रभात खबर

बुधवार के दिन करें ये टोटका:- 5

<ul><li>दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.</li><li>हरी मूंग की दाल का दान करें.</li><li>ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.</li><li>गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें.</li><li>गाय को हरी घास खिलाएं.</li><li>बुध मंत्रों का जप करें.</li></ul>

बुधवार और बुध के उपाय | प्रभात खबर

बुधवार और बुध के उपाय