बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करें.
गणेश जी | Twitter
इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और बुध देव की भी कृपा प्राप्त होती है.
भगवान गणेश जी | Twitter
बुधवार के दिन पूजा में गणेश जी को मोदक का भोग जरूर लगाएं. इससे बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं.
गणेश जी की पूजा | Twitter
वहीं शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि-विवेक में वृद्धि होती है.
भगवान गणेश जी | Twitter
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और घर से सौंफ खाकर निकलें. इससे कार्य में सफलता मिलती है.
गणेश जी | Twitter
अविवाहित लोग पूजा में भगवान गणेश को पीले रंग के मिष्ठान का भोग लगाएं. इससे शीघ्र विवाह के योग बनेगा.
गणेश जी | Twitter