बुध ग्रह होने जा रहे उदय, कन्या-कुंभ और वृश्चिक राशि वालों की चमकेगी किस्मत

Radheshyam Kushwaha

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अस्त और उदय होते रहते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है.

Budh Gochar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

व्यापार के दाता बुध ग्रह नवंबर में उदित होने जा रहे हैं. बुध ग्रह फिलहाल तुला राशि में विराजमान है. जब भी कोई ग्रह उदित होता है, तो वह अपना पूरा प्रभाव छोड़ता है.

Budh Uday | Prabhat Khabar Graphics

बुध ग्रह नवंबर में होंगे उदित

बुध ग्रह के उदित होने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ और करियर- कारोबार में सफलता मिल सकती है.

Budh Uday | Prabhat Khabar Graphics

बुध ग्रह के उदित होने का असर

बुध ग्रह का उदित होना आपके लिए लाभकारी साबित होगा, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं. इस समय आपको साहस और पकाक्रम हो सकती है. नौकरी से जुड़े कुछ नए प्रस्‍ताव आपको प्राप्‍त हो सकते हैं. वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

बुध ग्रह का उदित होना कुंभ राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध होगा, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित होंगे. आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. वहीं नया कार्य शुरू करने से लिए समय शुभ है. इस अवधि में आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. आपकी राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं, जिनकी बुध देव के साथ मित्रता है. इसलिए बुध ग्रह का उदित होना आपको लाभप्रद सिद्ध होगा.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल साबित होगा, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में उदय होंगे. इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वहीं भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे. वहीं दांपत्‍य जीवन में सुख समृद्धि के शुभ योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध काफी मधुर होंगे.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि