मेष राशि - अपने धन को सोच समझकर ख़र्च करें. रिस्क लेने से बचें. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा हफ्ता है. प्रेमियों के बीच प्यार बढ़ेगा.
मेष राशि | prabhat khabar graphics
वृषभ राशि - ये राजयोग आपके लिए करियर की दिशा में आगे बढ़ा सकता है. बुध का गोचर प्रेमी जोड़ों की परेशानियां बढ़ा सकता है, एक दूसरे पर विश्वास बनाएं रखें
वृष राशि | prabhat khabar graphics
मिथुन राशि - करियर के लिहाज़ से ये अच्छा समय रहेगा नयी ऊँचाइयाँ मिलेंगी. प्रेमी और वैवाहिक जोड़ों के लिए बुध का गोचर फलदायी होने वाला है, प्यार बढ़ेगा.
मिथुन राशि | prabhat khabar graphics
कर्क राशि - पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं उनके काफी विवाद बढ़ सकते हैं. इस दौरान आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. प्रेमी और वैवाहिक जोड़ों के लिए बुध का गोचर थोड़ा रिस्की हो सकता है. नए नए प्रेम संबंधों में सावधानी रखने की आवश्यकता है.
कर्क राशि | prabhat khabar graphics
सिंह राशि - बुध का गोचर आपका आत्मबल कम करने की कोशिश करेगा पर घबराने की जरूरत नहीं है. प्रेम संबंधों में निखार आएगा, प्रेमी जोड़ी इंजॉय करेंगे.
सिंह राशि | prabhat khabar graphics
कन्या राशि - प्रेम संबंध मधुर होंगे. घूमने का प्लान बन सकता है. पुराने दोस्त से मिलना हो सकता है.
कन्या राशि | prabhat khabar graphics
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को बुध का गोचर होने से कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा, पर प्यार पाने के लिए थोड़ी मेहनत जरूर करनी होगी.
तुला राशि | prabhat khabar graphics
वृश्चिक राशि- प्रेमी जोड़ों के लिए ये गोचर नया अनुभव लेकर आने वाला है. प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी.
वृश्चिक राशि | prabhat khabar graphics
धनु राशि- धनु राशि के लिए ये गोचर अच्छा माना जा सकता है. अगर प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो अभिभावकों को मनाने का अच्छा समय है.
धनु राशि | prabhat khabar graphics
मकर राशि- कोई ख़ुशख़बरी मिल सकती है. विवाहित जोड़ों के लिए गोचर खास असर दिखाएगा, फायदा होगा.
मकर राशि | prabhat khabar graphics
कुंभ राशि- आपका समया अनुकूल रहेगा, पर प्यार पाने में थोड़ी मशक्कत करनी होगी.
कुंभ राशि | prabhat khabar graphics
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को इस गोचर से परेशानी उठानी पड़ सकती है. प्रेमी जोड़े सावधान रहें,
मीन राशि | prabhat khabar graphics