BSNL का एक साल का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, हर रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

Prabhat khabar Digital

BSNL का एक साल वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान

BSNL ने एक साल वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसमें उपभोक्ताओं को 365 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है. इसमें कोई वॉयस कॉलिंग सपोर्ट या SMS बेनेफिट्स शामिल नहीं है.

BSNL | BSNL

BSNL का प्रमोशनल ऑफर

नये 1,498 रुपये के प्रीपेड प्लान के अलावा, BSNL का प्रमोशनल ऑफर भी है. यह 2,399 रुपये के वाउचर के साथ ग्राहकों को 90 दिनों की एडिशनल वैलेडिटी दे रहा है. इससे वैधता 425 दिन हो जायेगी.

सांकेतिक तस्वीर | BSNL

2GB डेटा खत्म होने पर स्पीड 40kbps

2,399 रुपये के BSNL प्रीपेड रिचार्ज प्लान में वैधता 365 दिनों की होती है. नये 1,498 रुपये के इस प्लान में डेटा वाउचर STV में उपलब्ध है. एक दिन में 2GB डेटा खत्म होने पर स्पीड 40kbps हो जायेगी.

BSNL | BSNL

कैसे करें रिचार्ज

उपभोक्ता नये 1,498 प्रीपेड रिचार्ज प्लान सीधे BSNL वेब पोर्टल या सेल्फ-केयर ग्राहक सेवा के माध्यम से या 123 पर 'STVDATA1498' एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर | BSNL

2,399 के प्लान में रिंग बैक टोन और ErosNow का एक्सेस

2,399 रुपये के BSNL प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन और 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन और ErosNow सर्विस का एक्सेस भी मिलता है.

BSNL | BSNL