JIO से आधे दाम में 28 दिनों तक डेली 1GB डेटा और असीमित कॉलिंग दे रही BSNL
BSNL सबसे सस्ता डेटा और कॉलिंग वाला रीचार्ज प्लान पेश कर रही है. यह प्लान जियो के मुकाबले आधी कीमत में आता है.
BSNL के इस प्लान में जियो के समान वैधता, कॉलिंग मिलती है. यह BSNL का 108 रुपये वाला रीचार्ज प्लान है, जिसे देशभर में रोलआउट कर दिया गया है.
BSNL का 108 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें 1 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में SMS सुविधा नहीं मिलती.
जियो के 1 जीबी डेली डेटा और 28 दिनों की वैधता और अनिलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की कीमत 209 रुपये से शुरू होती है. इसकी कीमत BSNL के मुकाबले में दोगुनी है.
जियो के प्लान में डेली मुफ्त 100 SMS की सुविधा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Jio के मुकाबले BSNL का प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो मैसेजिंग और ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं. साथ ही बता दें कि कोई भी रीचार्ज कराने से पहले उसके बेनिफिट्स अच्छी से चेक कर लें.