Jio, Airtel, Voda Idea के मुकाबले में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है, जो 7 अक्टूबर से 8 नवंबर 2021 तक एक महीने चलेगा.
| bsnl
BSNL 247 रुपये से शुरू होने वाले इन प्रीपेड प्लान के साथ एडिशनल वैलिडिटी और एडिशनल डेटा दे रही है. यह प्लान 247 रुपये से शुरू होकर 1999 रुपये तक जाते हैं. इन प्लान में क्या एडिशनल बेनिफिट मिलते हैं, आइए जानें-
| bsnl
247 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये के विशेष टैरिफ वाउचर फेस्टिवल पीरियड के दौरान 5 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी ऑफर करेंगे. 247 रुपये के प्रीपेड प्लान में 50 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है. यह अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS के साथ BSNL ट्यून और Eros Now स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. 6 नवंबर तक यह प्लान 35 दिनों की वैलिडिटी देगा.
| bsnl
398 रुपये का प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) बिना किसी स्पीड लिमिट के अनलिमिटेड डेटा और राष्ट्रीय रोमिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क सहित प्रति दिन 100 SMS के साथ देगा. इस तरह योजना बिक्री अवधि के दौरान 35 दिनों की वैधता देगी.
| bsnl
1999 रुपये की कीमत वाला प्लान वाउचर ऑफर पीरियड के दौरान 30 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी देगा. यह एक एन्युअल प्लान योजना है, जो हाई स्पीड पर 600GB डेटा ऑफर करती है, जिसके बाद अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS के साथ स्पीड को घटाकर 80 Kbps कर दिया जाता है.
| bsnl
साथ ही, असीमित गति परिवर्तन ऑप्शन के साथ फ्री PRBT और EROS Now के साथ 60 दिनों के लिए Lokdhun कंटेंट तक पहुंच प्राप्त होती है. 365 दिनों के लिए एंटरटेनमेंट सर्विस, इस प्रकार यह फेस्टिव ऑफर के दौरान अन्य लाभों के साथ 395 दिनों की वैधता प्रदान करेगी.
| bsnl
फेस्टिव पीरियड के दौरान पेश किये जा रहे एडिशनल डेटा के लिए, 485 रुपये और 499 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) प्रतिदिन एडिशनल 0.5GB और 1GB डेटा देंगे. इस तरह ये प्लान सभी मुफ्त के अलावा हर दिन 1.5GB और 3GB नियमित डेटा देंगे.
| bsnl
499 रुपये का प्रीपेड प्लान इस प्रकार 35 दिनों की वैधता और अन्य लाभों के साथ 3GB दैनिक डेटा देगा. 485 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा के साथ 40 KBPS तक सीमित स्पीड के साथ 1.5GB डेटा प्रति दिन देगा. यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रति दिन 100 SMS भी ऑफर करता है.
| bsnl