36 घंटे की बैटरी बैकअप वाला Boult Audio के नये ईयरबड्स भारत में लॉन्च, ...जानें कीमत

Prabhat khabar Digital

36 घंटे का बैटरी बैकअप

Boult Audio ने भारत में नये ईयरबड्स AirBass Encore लॉन्च कर दिया है. नये डिवाइस में फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस में उपयोगकर्ताओं को 36 घंटे तक की बैटरी का बैकअप मिलेगा.

Boult earbuds | Boult

कीमत मात्र 1,999 रुपये

Boult Audio की नयी डिवाइस में स्टेम-स्टाइल डिजाइन दिया गया है. यह दो रंगों ब्लैक और व्हाइट के ऑप्शन में मिलेगा. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Boult earbuds | Boult

वाटर रेसिस्टेंस है डिवाइस

इस डिवाइस में 12.5mm के ड्राइवर्स दिये गये हैं. साथ ही एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम अलॉय बेस्ड माइक्रो-वूफर्स भी हैं. डिवाइस में IPX7 वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट भी है. यह डिवाइस पर एक साल की वारंटी दी जा रही है.

Boult earbuds | Boult

नॉयज फ्री कॉलिंग

इसमें चार माइक्रोफोन्स मौजूद हैं, जो नॉयज फ्री कॉलिंग के लिए एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन चिप के साथ काम करते हैं. ENC, एंबिएंट नॉयज जैसे ट्रैफिक और वर्कस्पेस नॉयज को ब्लॉक करता है.

Boult earbuds | Boult

टच कंट्रोल से मैनेज कर सकते हैं म्यूजिक और कॉल

डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिये गये हैं, जिससे म्यूजिक को प्ले और पॉज किया जा सकता है. साथ ही कॉल्स कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसके अलावा वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे ट्रिपल टैप कर गूगल असिस्टेंट और सीरी एक्टिवेट किया जा सकता है.

Boult earbuds | Boult

90 मिनट में हो जाता है चार्ज

कंपनी ने दावा किया है कि बड्स को मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट चक आसानी से चलाया जा सकता है. हालांकि, बड्स को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 90 मिनट का समय लगता है.

Boult earbuds | Boult