बच्चे खुद में सिमटने से लगें तो इस तरह बढ़ाएं बच्चो में आत्मविश्वास, ये आदते बना सकती है उन्हें डरपोक

Neha Singh

बच्चों में आत्मविश्वास होता है, तो वह किसी भी मुश्किल स्थिति से लड़ लेते हैं और जीतते हैं. हर मां बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे के अंदर भरपूर आत्मविश्वास हो. हम आपको बता रहे हैं कुछ <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/parenting-tips">पैरेंटिग टिप्स</a> जिससे आपका बच्चा आत्मविश्वास से भरा रहेगा.

timid children | unsplash

आत्मविश्वास होना भी एक तरह की स्किल है, जो बच्चों को बचपन से ही सिखा देनी चाहिए, जिससे वह बड़े होकर चीजों में भाग लेते समय डरे नहीं.

love for children | unsplash

आत्मविश्वास

आइए जानते हैं बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के कुछ टिप्स. कई बार बच्चे केवल आत्मविश्वास न होने के कारण ही कई मौकों को गंवा देते हैं और बहुत सी चीज़ों में भाग नहीं ले पाते हैं.

confident children | unsplash

बच्चे का कॉन्फिडेंस

बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हे रिस्क लेने दें. गलती सबसे होती है, गलती होने पर मारने की जगह आप चाहे तो उसे समझा भी सकते हैं.

confidence | unsplash

बढ़ाएं कॉन्फिडेंस

अगर बच्चा गलतियां कर रहा है, तो उन पर निराशा न जताएं. उनका हौसला बढ़ाने के लिए उस छोटी जीत को भी सेलिब्रेट करें, ताकि बच्चा आगे और भी अच्छा कर सके.

reaction on mistakes | unsplash

गलतियों पर रिएक्ट

बच्चे को कुछ नई चीजें ट्राई करना सिखाएं. अगर वह एक स्किल को अच्छे से सीख चुके हैं, तो दूसरी चीज़ को भी करने का उत्साह उनके अंदर जगाएं.

boost confidence | unsplash

बच्चों में बढ़ाएं उत्साह

बच्चा कभी-कभार विफल हो रहा है, तो परेशान न हों. वो खुद भी समझ सकेगा कि फेल होना कोई बुरी बात नहीं, बल्कि यह जिंदगी का ही एक पहलू है.

| unsplash

विफलता पर ना हों नाखुश

अगर बच्चा खुद में सुधार लाने के लिए एक ही चीज़ पर डटा रहता है, तो उसकी इस बात की भी सराहना करें.

fun with children | unsplash

सराहना

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/health/health-benefits-of-eating-gums-in-winters-know-how-useful-for-pregnant-women-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

praise your children | unsplash

बच्चों की प्रशंसा करें