Entertainment
April 8, 2024
कौन है ट्रांसजेंडर एक्टर बोनिता राजपुरोहित, जो एकता कपूर की LSD 2 से करेंगी डब्यू
एकता कपूर की फिल्म एलएसडी 2, 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एकता कपूर ने फिल्म में एक ट्रांसवुमन को लॉन्च किया है और ऐसा करने वाली वह पहली निर्माता बन गई हैं.
फिल्म में दिखाई देने वाली ट्रांसवुमन और कोई नहीं बल्कि बोनिता राजपुरोही है.
बोनिता राजस्थान के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और बचपन से ही उनकी रूचि सिनेमा की ओर था.
एलएसडी 2 से पहले, बोनिता एक छोटी प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी और हर महीने 10 से 15 हजार कमाती थी.
उन्होंने कहा कि इतनी सैलरी के साथ महंगे शहर मुंबई में गुजारा करना उनके लिए मुश्किल हो गया था.
उन्होंने कहा कि अपना गुजारा पूरा करने के लिए हर रोज स्ट्रगल करती थी. तब जाकर आज कामयाबी हाथ लगी है.
Read Next
Also Read-टाइगर श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर तोड़ी चुप्पी