Entertainment
April 24, 2024
बॉलीवुड के Khans क्यों नहीं कर सकते Gay का रोल, विद्या बालन ने बताई वजह
विद्या बालन ने कहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार यहां तक की कोई खान भी ममूथी के जैसा गे का रोल नहीं कर सकता.
उन्होंने मलयालम फिल्मों के हीरो ममूथी की 'कथल' फिल्म में गे के रोल की सराहना की है.
एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड के Khans के लिए यह रोल निभा पाना क्यों मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि केरल के दर्शक ज्यादा जागरूक और पढ़े-लिखे हैं, हमें यह सच्चाई स्वीकार करनी होगी.
विद्या बालन ने कहा कि हिंदी की तुलना में मलयालम सिनेमा में गे का रोल करना और दर्शकों को उसे पसंद करना आसान है.
उन्होंने कहा कि मलयालम सिनेमा के पुरुष एक्टर की उनके दर्शक पूजा करते हैं.
विद्या ने कहा कि उन्होंने 'कथल' मूवी देखी और दुलकर सलमान को कॉम्प्लीमेंट भी किया.
विद्या ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई पीढ़ी के कलाकार इस प्रथा को तोड़ेंगे. उन्होंने आयुष्मान खुराना का भी जिक्र किया.
बता दें कि आयुष्मान खुराना ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 2020 में आई थी.
Read Next
Also Read- IPL से जुड़े मामले में तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें