अनुष्का शर्मा की यह भारी ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइलिश होने के साथ ही ऑल टाइम हिट है. इस तरह के लुक के लिए आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ जा सकती हैं. क्वार्टर या शार्ट स्लिव्स के साथ इसका लुक बिल्कुल जुदा है. बैक स्टाइल अपने कंफर्ट के अनुसार तय कर सकती हैं.
Anushka sharma | Instagram
मीरा राजपूत कपूर ने अपनी दोस्त की शादी में डीप पर्पल लहंगा पहना था. ऐसा ब्लाउज रेशम या साटन के समान कपड़े के साथ अच्छा काम करेगा. यदि आप इस डिजाइन को और अधिक निखारना चाहती हैं, तो मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग टैसल का एक सेट इस्तेमाल करें.
Mira rajput | Instagram
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के इस लुक का हीरो ब्लाउज है. ब्लाउज के माध्यम से उसके सेमी व्यू में एक भारी नेकलाइन एलिगेंट फील दे रही है. अगर आपके पास भी ऐसी ही साड़ी है, तो इस तरह का ब्लाउज सिलवा लें. नेकलाइन और स्लीव्स के लिए एम्बेलिश्ड लेस आसानी से उपलब्ध हैं.
Shilpa shetty | Instagram
katrina kaif | Instagram
बनारसी सिल्क पैटर्न की माधुरी दीक्षित की यह साड़ी करवा चौथ परंपरा के काफी करीब है. ऐसी साड़ी के साथ शार्ट स्लीव्स ब्लाउज स्मार्ट और अट्रैक्टिव लुक देती है. अगर आपके पास भी ऐसी भारी साड़ी है तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.
Madhuri dixit | Instagram
कियारा आडवाणी की ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी को डीप ओवल नेक हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज के साथ जोड़ा गया है. ब्लाउज में बैक कीहोल स्टाइल है. यदि आपके पास आर्गेंजा साड़ी है, तो इसे इस तरह के ब्लाउज के साथ टीम करें. डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश है.
Kiara advani | Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की गुलाबी रफल साड़ी इनदिनों पिछले काफी समय से ट्रेंड कर रहा है. लाइट वेट साड़ी के साथ यह लुक आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ स्ट्राइप्ड ब्लाउज मार्डन लुक देने वाला है. रफल साड़ी के लिए शिफॉन, सिमरी, जॉर्जट या ऐसे ही अन्य फैब्रिक आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. इस तरह की वन मिनट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं.
Sonakshi sinha | Instagram
आलिया भट्ट ने यह हाफ एंड हाफ साड़ी इस करवा चौथ के लिए आपको एलिगेंट लुक दे सकता है. पतली गोल्डन पट्टी वाली इस गुलाबी साड़ी केे साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज गजब ढाने वाला है. आपके पास भी इस स्टाइल की हाफ एंड हापु साड़ी है तो इस लुक के साथ आगे बढ़ें.
Alia bhatt | Instagram