सुष्मिता सेन का वो अनसुना किस्सा, काजल छोड़ सकती हैं एक्टिंग | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अपने होमटाउन यानी मनाली पहुंच गई हैं. अभिनेत्री घर पर मां के साथ क्वालिटी वक्त बिता रही हैं.

| instagram

logo_app

शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन यानी कि कुल 76 लाख से अधिक फॉलोवर्स हो गए हैं.

| instagram

logo_app

निया शर्मा ने खुलासा कि उन्हें सैफ अली खान पर क्रश है. वो बहुत हॉट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर को जवाब देते हुए इसका खुलासा किया.

| instagram

सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इससे पहले उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट भी जीता था. इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि, उनके पास गाउन खरीदने के पैसे नहीं थे. उन्होंने इसे दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट के एक लोकल टेलर से सिलवाया था.

| instagram

विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आनेवाली सुपरहीरो फिल्म The Immortal Ashwatthama की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. फिल्म की शूटिंग देश के अलावा यूएई और आइसलैंड में होगी.

| instagram

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहबाज खान की इंट्री होने वाली है. शहबाज रणवीर के पिता का रोल करते हुए दिखेंगे.

| instagram

नेहा कक्कड़ के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. नेहा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में वो उत्तराखंड में मस्ती करते हुए दिख रही है.

| instagram

टीवी के एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालात में सुधार है और उन्हें 14 दिन बाद आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

| instagram

उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस रेड बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं.

| instagram

| instagram