सुशांत के नाम रिया का भावुक पोस्ट, अर्जुन संग दिखीं ग्लैमरस मलाइका | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक पोस्ट साझा कर लिखा है, आपके बिना जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, आप मेरी जिंदगी अपने साथ ही ले गए.प्लीज मेरे पास वापस लौट आओ.

| instagram

logo_app

फरहान अख्तर की कथित गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने अपनी पूल तसवीरें शेयर की है जिसमें वो ब्लैक बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं.

| instagram

logo_app

बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. इस बात की जानकारी इस सीरीज में अहम किरदार निभा रहे दर्शन कुमार ने दी.

| instagram

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

| instagram

इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया को एकबार फिर उनके हालिया परफॉरमेंस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के फिल्म का गाना डार्लिंग सॉन्ग गाया था.

| instagram

सुहाना खान की लेटेस्ट तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वो ब्लैक शॉर्ट स्लीक ड्रेस में कमाल लग रही हैं.

| instagram

'अर्जुन रेड्डी' और 'डियर कॉमरेड' जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके विजय देवरकोंडा OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे OTT पर एक छोटा सा शो करने वाले हैं.

| instagram

खबरें थी कि, आर. माधवन डायरेक्टर एन लिंगुसमी की अपकमिंग फिल्म में विलेन के तौर पर नजर आएंगे. इसमें हीरो राम पोथिनेनी होंगे. लेकि अब माधवन ने खुद सामने आकर इन खबरों का खंडन किया है.

| instagram

सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली डेथ एनिवर्सरी हैं और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिये याद कर रहे हैं. वो 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे.

| instagram

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने अपनी पत्नी के लिए एक खास पोस्ट लिखा हैं. निक ने बेहद रोमांटिक फोटो पोस्ट की है, जिसमें ये कपल साथ में दिख रहे है.

| instagram