अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने एक खास तसवीर शेयर की है जो वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में हैप्पी बर्थडे सनशाइन लिखा है.
क्रिकेटर सुरेश रैना जल्द ही अपनी बायोपिक फिल्म बनते देखना चाहते हैं. उन्होंने लाइव सेशन के दौरान खुलासा किया कि उनका किरदार साउथ स्टार सूर्या निभाये. उन्हें दुलकर सलमान की एक्टिंग भी पसंद है.
तमिल चैनल वालाईपेचू के अनुसार, साउथ स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष चेन्नई में पोएस गार्डन में 19000 स्क्वायर फीट का 4 मंजिला घर बनवा रहे हैं. इसे बनाने में 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
एक्टर यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर को शुक्रवार की रात को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. वो व्हाइट और पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट में दिखीं, चूड़ा पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं.
सीरियल ससुराल सिमर का 2 स्टार दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो रही है. अब उनके पति शोएब ने यूट्यूब पर आकर इन खबरों को झूठा करार दिया है.
दिवंगत फिल्म स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान को निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म मिली है. जिसे निर्माता रॉनी लाहिरी प्रोड्यूस करेंगे.
साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर लेकर सुर्खियों में बने हैं. राम चरण से मिलने उनके 3 फैंस हैदराबाद जा पहुंचे हैं.
शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वो बेडरूम में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी अदाओं पर फैंस फिदा हो गये हैं.
बिग बॉस फेम अर्शी खान जल्द ही स्वयंवर शो आयेंगे तेरे सजना करने जा रही हैं. बॉलीवुडलाईफ के अनुसार, वो इस शो में लिए 7 करोड़ की फीस ले रही हैं.
विद्या बालन को साड़ियां पहनना काफी पसन्द है और वो हर बार इसे लेकर एक्सपिरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती. अब उन्होंने टाइगर प्रिंट वाली साड़ी पहनी है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है.