कंगना रनोट ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो कोरोना की दूसरी लहर के बीच विदेशों में भारत की छवि को खराब कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा है, "प्लीज उन सभी लोगों के लिए चेतावनी, जो अपने फॉरेन डैडी के सामने भारत का रोना रो रहे हैं. आपका टाइम खत्म हुआ."
तमिल निर्देशक और नायक और खाकी जैसी फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर के वी आनंद का चेन्नई में हार्टअटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 54 साल थी.
दिग्गज एक्टर अभिनेता रणधीर कपूर कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. अब उन्हें आगे के कुछ टेस्ट्स के लिए ICU में शिफ्ट किया गया है.
टीवी एक्टर साहिल आनंद और उनकी पत्नी रजनीत मोंगा पेरेंट्स बन गए है. रजनीत ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का दूसरा गाना 'दिल दे दिया' आज रिलीज हो गया. इस गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज डांस करते हुए नजर आ रही है.
कई टेलीविजन धारावाहिक और फिल्मों में नजर आ चुके विक्रम सिंह चौहान ने स्नेहा शुक्ला संग सात फेरे लिए हैं. न्होंने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'मर्दानी 2', 'द परफेक्ट गर्ल' और 'केसरी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
अभिनेता अनिरुद्ध दवे का पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है और कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लोगों की मदद करने वाले एनजीओ को सौंप देंगे.
अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ने फैनकाइंड से 1 करोड़ रुपये इकट्ठा करके 30 हजार लोगों और उनके परिवार की मदद की हैं.
सुहाना खान की कुछ तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सुहाना डीप नेक पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में किंग खान के बेटे अबराम भी सुहाना के साथ दिख रहे हैं.