कंगना के बिगड़े बोल, सुहाना अपनी ड्रेस पर ट्रोल | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

कंगना ने ट्वीट किया, 'आज के समय में भारत की बढ़ती जनसंख्या एक संकट है, कुछ कठोर कानून बनाए जाने चाहिए जिसके अंतर्गत तीसरा बच्चा अगर किसी को होता है तो उसे इसके लिए जुर्माना या जेल की सजा होनी चाहिए. ' उनके इस ट‍्वीट पर हंगामा छिड़ा है.

| instagram

logo_app

सुहाना खान अपनी मिरर सेल्फी की वजह से एकबार फिर चर्चा में हैं. सुहाना ने फेस ना दिखाते हुए सिर्फ अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है. फैंस उनकी इस तसवीर पर फिदा हो गए हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया है.

| instagram

logo_app

हाल ही में 'बाहुबली' सीरीज की बंपर सफलता के बाद मेकर्स ने इसी पर आधारित एक वेब सीरीज का ऐलान किया था, लेकिन 70 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी के बाद मृणाल ठाकुर ने हाथ खींच लिये हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल ठाकुर इसे छोड़ना नहीं चाहती थीं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की खराब प्लानिंग की वजह से उन्हें हटना पड़ा.

| instagram

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे केर चर्चित सीरियल अनुपमा में एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री होनेवाली है. कहा जा रहा है कि वो अनुपमा की जिंदगी में उनके लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा सकते हैं.

| instagram

इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड में दिग्गज अदाकारा जया प्रदा शो की स्पेशल मेहमान होंगी.

| instagram

खबरों के मुताबिक, नेहा कक्कड़ Indian Idol12 के कुछ एपिसोड्स के लिए शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. नेहा के कहीं और भी कमिटमेंट्स हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है. दोनों की डेट्स क्लैश कर रही हैं.

| instagram

हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है. वे गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में अपने सन्नाटा के किरदार के लिए फेमस थे.

| instagram

एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है. उनका निधन मुंबई में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ. वो कश्मीर से मुंबई पहुंची हैं.

| instagram

इसी लिस्ट में अब डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) का नाम भी शामिल हो गया है. पूरे परिवार के बाद अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

| instagram

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने महानायक अमिताभ बच्चन संग काम करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने बिग बी संग अपने पिता की तसवीर शेयर की है.

| instagram