कंगना रनौत अब एक और पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. तमिलानाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के बाद वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.
साउथ की मचअवेटेड फिल्म केजीएफ 2 लगातार चर्चा में हैं. वहीं यश स्टारर अपनी इस फिल्म की रिलीज 9 सितंबर को करने की प्लानिंग में है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो फिल्म इस तारीख को रिलीज होगी.
ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका चेहरा बदला हुआ सा लग रहा है. तसवीरें देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि ईशा गुप्ता ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराई है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली वेब सीरीज 'ग्रहण' लेकर कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है. लोग ट्विटर पर इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
कुंडली भाग्य ऐक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने अपने पायलट बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिया संग गुपचुप शादी कर ली है. अब उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
'दिव्य दृष्टि' की फेम एक्ट्रेस सना सैयद अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस के घर में शादी का जश्न शुरू हो गया है.
पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंस्टा पर अपनी हाफ सेल्फी शेयर की है. इस फोटो को देख लगता है कि स्मृति ईरानी ने अपना वजन घटाया है. एकता कपूर के कमेंट का जवाब स्मृति ईरानी ने दिल वाले इमोजी शेयर किया है.
आयुष्मान खुराना ने अपनी यूनिवर्सिटी के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बात है पंजाब यूनिवर्सिटी के हट नंबर चौदह की... मुस्कान है बेफिक्र एव्रीडे रूटीन की... मास कॉम डिपार्टमेंट की पुरानी... समोसा और चाय...यूनिवर्सिटी का सबसे मशहूर लड़का, फिर भी काफी शर्मीला.
एक्टर अर्जुन रामपाल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह बुडापेस्ट में लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस और बेटे अरिक के साथ नजर आ रहे हैं. वो फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंचे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेता को बांद्रा में स्पॉट किया गया जब वह एक आउटडोर शूटिंग कर रहे हैं.