आलिया भट्ट को RRR के लिए भारी फीस, रुबीना दिलाइक ने मनाया जश्न | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ का सान्ग नंबर लिख शुक्रवार को रिलीज होगी. दोनों इस सॉन्ग की वजह से लगातार चर्चा में हैं.

| instagram

logo_app

बॉलीवुडलाईफ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, बिग बॉस 15 लगभग छह महीने तक टेलीकास्ट होगा. साथ ही हर इविक्शन के बाद शो को दिलचस्प बनाने के लिए एक नये वाइल्ड कार्ड की इंट्री होगी.

| instagram

logo_app

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट ने RRR के लिए 6 करोड़ रुपये लिए हैं. एक्ट्रेस की ये पहली साउथ फिल्म है.

| instagram

रुबीना दिलाइक के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हो गये हैं. एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

| instagram

केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी लेटेस्ट तसवीर की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस तसवीर में वो पहले से बहुत ही फिट नजर आ रही हैं.

| instagram

बार्क टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस हफ्ते टॉप पर अनुपमा, फिर गुम है किसीके प्यार में, सुपर डांसर चैप्टर 4, इमली और तारक मेहता का उल्टा चश्मा मौजूद है.

| instagram

अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ ने शो को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस को सिर्फ कुछ एपिसोड के लिए अप्रोच किया गया था.

| instagram

खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन को कोरोना हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. हालांकि बाकी सारे कंटेस्टेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

| instagram

द कपिल शर्मा शो के टेलीविजन पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब भारती सिंह ने खुलासा किया है कि, शो जुलाई और अगस्त किसी भी महीने में शुरू हो सकती है.

| instagram

सुरभि ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें की हैं जिसमें वो समंदर किनारे इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं.

| instagram