3 बड़े TV सीरियल के बंद होने की चर्चा, करीना कपूर की लोगों से ये अपील | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सात साल हो गये हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाइगर इसका पूरा श्रेय अपने फैंस को देना चाहते हैं.

| instagram

logo_app

रुबीना दिलाइक की लेटेस्ट तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो व्हाइट प्रिंट साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं. वो इस वक्त फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश में हैं.

| instagram

logo_app

मानव गोहिल और रति पांडे के टीवी सीरियल शादी मुबारक पर कोरोना की मार नड़ी है. शो के मेकर्स ने इसे बीच में ही बंद करने का फैसला लिया है.

| instagram

बालवीर रिटर्न्स भी जल्द ऑफएयर होनेवाला है. 340 से अधिक एपिसोड में यह शो सब टीवी पर भी पसंदीदा बन चुका था. लेकिन अब इसकी शूटिंग दोबारा शुरू नहीं होगी.

| instagram

छवि पांडे और मनित जौरा का टीवी शो प्रेम बंधन जल्द ही बंद होनेवाला है. सीरियल को उतनी अच्छी रेटिंग नहीं मिल रही है जैसी उम्मीद थी.

| instagram

करीना कपूर ने रविवार को अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस कोरोना महामारी के दौर में लोगों से उम्मीद नहीं खोने की अपील की है.

| instagram

सुहाना खान ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

| instagram

मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन की अपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स इसका दूसरा सीक्वल लेकर आ रहे हैं. वहीं फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि इसका तीसरा सीक्वल भी जल्द ही रिलीज होगा.

| instagram

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज अली ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर हाथ मिलाया है. यह रणबीर और इम्तियाज की साथ में तीसरी फिल्म होगी.

| instagram

कुछ दिन पहले एक्टर अंगद बेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और अपने घर लौट आए है.

| instagram