चमेली फिल्म में करीना कपूर ने निभाया था दमदार किरदार
मनीषा कोईराला ने मार्केट फिल्म में भी अपने किरदार से सबको लुभाया था
सुष्मिता सेन ने फिल्म चिंगारी में अपने अभिनय से सबको चौंकाया था
चांदनी बार में तबू द्वारा निभाया गया किरदार यादगार रहा है
बेगम जाम की विद्या बालन के किरदार को कौन भूल सकता है
मंडी फिल्म में शबाना आजमी का किरदार सबको याद होगा
आलिया भट्ट ने गंगूबाई के किरदार में गजब लग रही हैं