आपकी बॉडी को है नींद की जरूरत, कुछ ऐसे समझे संकेत वरना वक्त से पहले हो जाएंगे बूढ़े

Meenakshi Rai

जब आप अच्छी नींद लेते हैं तो आपको ताजगी, ऊर्जा और मानसिक स्थिति में सुधार महसूस होगा लेकिन जब नींद पूरी नहीं होती तो मन और तन दोनों भारी लगता है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

मन और तन दोनों भारी लगना 

हमारी बॉडी हमें कई संकेत देती है कि आपको एक बेहतर नींद लेना बहुत ही जरूरी है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

नींद की कमी के संकेत

अगर आपके हिसाब से नींद के बावजूद आपको थकावट और सुस्ती महसूस होती है. दिनभर थकान फील होती है और उचित आराम नहीं मिलता तो ये खराब नींद का संकेत हो सकता है

Signs of Less Sleep | Unsplash

थकावट और सुस्ती

क्या आपको दिन में बार-बार अत्यधिक नींद आती है तो यह एक संकेत है कि आपकी नींद की गुणवत्ता में कुछ समस्याएं आ रही है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

दिन में बार -बार नींद आना 

नींद की कमी का असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इससे ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई आती है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल 

नींद की कमी से कई बार इमोशन्स कंट्रोल करने में कठिनाई महसूस हो सकती है. इससे चिड़चिड़ापन, मूड में बदलाव, तनाव, और भावनात्मक संवेदनशीलता बढ़ जाती है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

इमोशन्स कंट्रोल करने में कठिनाई

नींद की कमी भूख को कंट्रोल करने वाले हार्माेनों को प्रभावित कर सकती है और इससे उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों की इच्छा बढ़ सकती है जिससे वजन बढ़ सकता है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

खाने की इच्छा बढ़ना 

नींद की कमी से इम्युनिटी भी प्रभावित होती है. अगर बार - बार बीमार हो रहे हैं या उससे रिकवरी में टाइम लग रहा है तो यह अपर्याप्त नींद से प्रभावों से जुड़ा है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

बार - बार बीमार होना 

नींद की कमी से आपकी याद करने की क्षमता पर असर होता है. आप अचानक कई चीजों को भूलने लगते हैं ये बताता है कि अपनी नींद के पैटर्न पर भी ध्यान दें.

Signs of Less Sleep | Unsplash

याद करने की क्षमता पर असर

नींद की कमी से संतुलन, समन्वय में समस्याएं हो सकती हैं, यानी नींद की कमी से जूझ रहे लोगों में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है.

Signs of Less Sleep | Unsplash

संतुलन, समन्वय में समस्याएं

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/avoid-eating-10-foods-with-curd-otherwise-you-face-severe-digestive-problems-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>

Signs of Less Sleep | Unsplash

सुस्त त्वचा, काले घेरे