सच्चे लीडर की होती है ऐसी बॉडी लैंग्वेज; अपना लिया तो सफलता चूमेगी आपके कदम

Author: Saurabh Poddar

21 July/2024

जो एक सच्चा लीडर होता है वह जब भी किसी से बात करता है तो उसकी आंखों में देखकर बात करता है. इससे पता चलता है कि आप बात करने में इच्छा रखते हैं.

एक लीडर किसी से बात करते समय अपना सिर हिलाता है. यह दर्शाता है कि आप सामने वाले इंसान की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं.

एक लीडर जब किसी से बात करता है तो उस समय सामने वाले इंसान के बॉडी लैंग्वेज को कॉपी करने की कोशिश करता है.

एक लीडर जब बात करता है तो वह अपने हाथों को खुला हुआ रखता है. वह अपने हाथों को कभी भी क्रॉस नहीं करता है.

एक लीडर चाहे खबर कितनी भी कठिन हो उसे देते समय अपने चेहरे पर एक सकारात्मक भाव रखता है.

दूसरों से कनेक्शन बनाने के लिए एक लीडर हमेशा अपने चेहरे पर एक हल्की मुस्कान का सहारा लेता है.

एक लीडर जब कहीं खड़ा होता है तो उस समय वह एकदम सीधा खड़ा होता और उसके कंधे भी झुके हुए नहीं होते हैं.