दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, एक लीटर में 60 किलोमीटर चलने का दावा!

Abhishek Anand

BMW XM एक प्लग इन हाईब्रिड है और शानदार V8 इंजन के साथ दी गई है. हालांकि इसकी ज्यादा कीमत के चलते इसको खरीदने वालों की संख्या कम है. लेकिन इस कार को एक बार खरीदने के बाद की रनिंग कॉस्ट काफी कम है.

BMW XM | BMW

BMW XM

बीएमडब्‍ल्यू एक्स एम में आपको 4.4 लीटर ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ ही कार में ट्विन मोटर सैटअप के साथ बैटरी पैक दिया गया है.

BMW XM | BMW

कार की खासियत ये है कि इसको आप पेट्रोल न होने पर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा बैटरी पर चला सकते हैं.  कार की एक्स शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये है.

| BMW

कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 60 किलोमीटर से भी ज्यादा एक लीटर पेट्रोल में चलती है. इस कार में 69 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है.

BMW XM | BMW

इसका फ्यूल टैंक एक बार फुल करवाने पर ये 4 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा चलाई जा सकती है.

| BMW

BMW i5 का जर्मनी में उत्पादन शुरू, 2024 में भारत होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

BMW XM | BMW