Black Fungus : जानिए किन्हें ब्लैक फंगस से है सबसे ज्यादा खतरा

Prabhat khabar Digital

कोरोना संकट के बीच अब देश एक और गंभीर बीमारी से जूझ रहा है जो ब्लैक फंगस यानी ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ है.

| pti

एम्स ने इस बीमारी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है और बताया है कि कौन से मरीज हाई रिस्क पर है.

| pti

एम्स ने बताया है कि इस बीमारी के क्या लक्षण हैं और इससे कैसे निपटा जा सकता है.

| pti

एम्स की मानें तो ऐसे मरीज जिनकी डायबटीज कंट्रोल से बाहर है, वो हाई रिस्क पर हैं.

| pti

इसके अलावा स्टीरॉयड लेने वाले डायबिटिक पेशेंट को ब्लैक फंगस होने का खतरा अधिक है.

| pti

डायबिटिक केटोएसिडोसिस यानी ऐसे मरीज जिनके शरीर में शरीर में सर्कुलेट होने वाले इंसुलिन का लेवल कम है, वो भी हाई रिस्क पर हैं.

| pti

इम्यूनोसप्रेसेन्ट या कैंसर रोधी उपचार, पुरानी दुर्बल करने वाली बीमारी के मरीजों को भी ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा है.

| pti

जो मरीज नाक और मास्क के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं उन्हें ब्लैक फंगस होने का खतरा है.

| pti

नाक से ब्लैक डिस्चार्ड या खून बहना इसका एक लक्षण है.

| pti

नाक बंद होना, सिरदर्द या आंखों में दर्द, आंखों के चारों ओर सूजन, दोहरी दृष्टि, आंखों का लाल होना, दृष्टि की हानि, आंख बंद करने में कठिनाई, आंखे न खोल पाना भी इसका लक्षण है.

| pti

चेहरे का सुन्न हो जाना, कुछ चबाने या मुंह खोलने में परेशानी होना, चेहर पर किसी भी तरह की सूजन आना भी इसके लक्षण है.

| pti