टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी जहीर खान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें सुबह से ही बधाई दी जा रही है. जहीर का ज्न्म महाराष्ट्र के श्रीरामपुर कस्बे में हुई थी.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
महाराष्ट्र के एक छोटे से कस्बे से बाहर निकल कर स्टार क्रिकेटर बनना कोई आसान खेल नहीं था. जहीर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में अपनी पहचान बनायी है.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
जहीर 17 साल की उम्र में क्रिकेट से जुड़ गये थे और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. क्रिकेटर करियर के अलावा जहीर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
उन्होंने मजहब का दीवार को तोड़कर हिंदु परिवार में शादी की. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
जहीर खान और सागरिका की पहली मुलाकात युवराज सिंह और हेजल की शादी में हुई थी. युवी की शादी में ही दोनों पहली बार साथ नजर आए. उसके बाद से दोनों के बीच बातें होना शुरू हो गईं.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
सागरिका के साथ शादी के लिए जहीर खान को अपने परिवार वालों को खूब समझाना पड़ा. बड़ी मुश्किल से सागरिका के साथ शादी के लिए जहीर के परिवार वाले तैयार हुए.
| Sagarika Ghatge Khan instagram
इसके पीछे भी मजेदार कहानी है. जहीर खान के परिवार वाले पहले सागरिका के चक दे इंडिया की सीडी मंगाई और फिर पूरी फिल्म देखा गया, तब जाकर शादी के लिए तैयार हुए.
| Sagarika Ghatge Khan instagram