अगर आपके पास भी बाइक है तो आपके लिये यह खबर महत्वपूर्ण है, आज हम आपको बताने वाले हैं बाइक के इंजन ऑयल को कब चेंज करना चाहिए
आपके बाइक के इंजन से जरूरत से ज्यादा आवाज आ रही है तो इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत हो सकती है.
क्योंकि इंजन में लुब्रिकेशन कम होने की वजह से इंजन के कंपोनेंट्स आपस में रगड़कर अधिक आवाज करने लगते हैं
इंजन ऑयल को छूकर देखें. अगर यह अधिक डार्क हो गया है और यह किरकिरा हो गया है तो तुरंत इंजन ऑयल को चेंज कर दें.
यदि इंजन ऑयल का लेवल कम हो गया है तो इसे चेंज करवा लें.
Also Read: Car Care Tips: गर्मियों में कार की ऐसे करें देखभाल