Bihar Weather: बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, देखिए पटना स्टेशन पर कपकपाते यात्रियों की तस्वीरें...

Prabhat khabar Digital

बेमौसम बारिश ने और ठंड बढ़ा दी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पटना स्टेशन पर बारिश के दौरान जाते यात्री | प्रभात खबर

पटना का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शाम करीब छह बजे से बाद से शहर में बारिश शुरू हो गयी, जो रात सवा नौ बजे तक चली. इस दौरान पटना में 2.6 एमएम पानी रिकॉर्ड किया गया.

पटना स्टेशन पर बारीश में भीगता हुआ यात्री | प्रभात खबर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई. खासकर यात्रियों को स्टेशन पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

बारिश के दौरान रेलवे प्लटफार्म पर यात्री | प्रभात खबर

पटना में मंगलवार बारिश के बाद चहल-पहल कम हुई. पटना स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को काफी ठंड का सामना करना पड़ा. ट्रेन में चढ़ने और उतरने के समय भीगकर आना जाना पड़ा.

ठंठ में कपकपाते यात्री | प्रभात खबर

पटना स्टेशन से घर लौटनेवाले यात्रियों को कठिनाई हुई. लोगों को भींग कर घर जाना पड़ा. लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों में जगह तलाशते रहे.

बारिश के दौरान स्टेशन पर यात्री | प्रभात खबर

बारिश से मुख्य सड़कों पर तो नहीं लेकिल पटना स्टेशन के बाहर और गली- मुहल्ले की सड़कों पर पानी लगने से किचकिच की स्थिति रही. बारिश के दौरान मेघ भी गरजे.

बारिश में भीगकर ट्रेन पकड़ने जाते यात्री | प्रभात खबर

पटना में शाम साढ़े पांच बजे तक एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के बाद ठंड बढ़ने के कारण लोेग कपकपाते दिखे. पटना स्टेशन के बाहर अवरब्रिज के नीचे अलाव जलाकर शरीर को गर्म करते रहे ऑटोचालक.

पटना स्टेशन के पास ओवरब्रिज के नीचे अलाव तापते लोग | प्रभात खबर