बिहार की कशिश कपूर के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप

Author: Ashish Lata

12/November/2024

बिग बॉस 18 के घर में बिहार की कशिश कपूर धमाल मचा रही है.

उनके बेबाक अंदाज और स्टाइलिश लुक की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में भाग लेने के बाद कशिश को पॉपुलैरिटी मिली थी.

उन्होंने बिहार में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस फैशन आइकन का खिताब भी जीता था.

यही नहीं स्ट्रगल लाइफ में एक्ट्रेस ने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के रूप में भी काम किया.

कशिश के इंस्टाग्राम पर 843k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

कशिश कपूर की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया में ही हुई है.

उन्होंने एमआईटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया.