Bihar politics: राजनीति में हिट हैं Tejashwi Yadav, जानिए क्रिकेट से लेकर सियासत तक कैसा रहा सफर

Prabhat Khabar Digital Desk

तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवम्बर 1989 को गोपालगंज बिहार में हुआ था. तेजस्वी की पहली मोहब्बत तो क्रिकेट थी. वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.

तेजस्वी यादव और लालू यादव | facebook

घर के छोटे बेटे तेजस्वी पूरे लाड़-प्यार से पाले गए. 11 साल की उम्र में एमपी सिंह के क्लब में कोचिंग के लिए जाते थे. तेजस्वी के बारे में कहा जाता है कि वह प्रैक्टिस के दौरान अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर ही रखते थे ताकि दूसरे लड़कों का ध्यान न भटके.

तेजस्वी यादव और लालू यादव | facebook

तेजस्वी ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. 2008 से लेकर 2012 के बीच तेजस्वी चार सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा रहे. हालांकि, उन्हें कभी भी प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया.

तेजस्वी यादव | facebook

क्रिकेट में असफलता और लालू यादव को चारा घोटाले में सजा होने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए. 15 मई 2013 को पटना में आरजेडी की परिवर्तन रैली में तेजस्वी यादव की भूमिका उनका आरजेडी का उत्तराधिकारी बनने की दिशा में एक संकेत था.

तेजस्वी यादव | facebook

तेजस्वी यादव को महज 26 साल की उम्र में बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने का श्रेय मिल चुका है. तब वह डेढ़ साल तक नीतीश कुमार कि 2015 वाली सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे.

तेजस्वी यादव | facebook

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते तेजस्वी यादव ने दिसंबर 2021 में अपने स्कूल की दोस्त रिचेल को अपना लाइफ पार्टनर बना लिया था. रिचेल व तेजस्‍वी दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्‍कूल में साथ पढ़ते थे. फिर बात शादी तक पहुंची.

तेजस्वी यादव और रिचेल | facebook

कहा जाता है कि रिचेल तेजस्वी यादव की जिंदगी में लकी चार्म की तरह आईं. अगस्त में एनडीए गठबंधन छोड़कर आए नीतीश ने महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाई.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव | facebook

तेजस्वी यादव ने बीते 10 अगस्त 2022 को दूसरी बार नीतीश कुमार के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई. तेजस्वी ने नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

नीतीश कुनार और तेजस्वी यादव शपथ लेते हुए | facebook