कुछ लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मांझी समर्थकों ने भोज में बुलाकर अपमानित किया और उन्हें धक्का देकर आवास से बाहर निकाल दिया
भोज में खाना खाते मांझी | प्रभात खबर
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आमंत्रित लोगों के साथ बैठकर चूड़ा-दही-गुड़ और सब्जी खाई.
भोजन ग्रहण करते हुए मांझी | प्रभात खबर
ब्राह्मण-दलित एकता भोज में शामिल होने के लिए काफी संख्या में जीतन राम मांझी के आवास पर लोग जमा हुए थे. हालांकि, इनमें ब्राह्मणों की संख्या उम्मीद के कम थी.
मांझी के साथ बैठे समर्थक | प्रभात खबर
जीतन राम मांझी ने भोज में पहुंचे लोगों से बातचीत की और खाने के स्वाद को लेकर चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए मांझी | प्रभात खबर
जीतन राम मांझी के साथ दिखने की चाहत में भोज में शामिल होने पहुंचे कई लोग भोजन की थाली में ही गिर पड़े.
सुरक्षा घेरे में मांझी | प्रभात खबर
जीतन राम मांझी ने भोज में शामिल होने आए लोगों को खुद अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाया.
खुद खाना परोसते हुए मांझी | प्रभात खबर
भोज में पहले केवल पंडितों को ही शामिल होने का न्योता दिया गया था. बाद में इस आयोजन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है और दलितों को भी इसमें जोड़ा गया.
भोज में शामिल होने आए लोगों के साथ मांझी | प्रभात खबर