बिहार में गंगा नदी उफान पर है. कई जिलों में गंगा नदी के कारण हालात बेहद खराब है.
| प्रभात खबर
अगर भागलपुर जिले के नाथनगर की बात करें तो यहां भी बाढ़ के कारण स्थिति विकट हो गई है.
| प्रभात खबर
नाथनगर के रन्नुचक मकंदपुर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. बड़ी संख्या में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी आ गया है.
| प्रभात खबर
सड़कों और गली-मोहल्लों में लोग आने-जाने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं. बाढ़ में सबसे ज्यादा दिक्कत मवेशियों को हो रही है.
| प्रभात खबर
मवेशियों को घरों की छतों पर बांध दिया गया है. गाय, बकरी, भैंस से लेकर घोड़ों तक को घरों पर लोग बांधने को मजबूर हैं.
| प्रभात खबर
लोगों की मुश्किलों को धूप और बारिश ने भी काफी हद तक बढ़ाया है.
| प्रभात खबर
लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली है.
| प्रभात खबर