इस एक्टर संग अफेयर के बाद विवादों में रहीं थीं दिव्या अग्रवाल, ऐसी है एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रहीं. वो शमिता शेट्टी, राकेश बापट और निशांत भट्ट के साथ चार फाइनलिस्ट में शामिल थीं. दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती.

Divya Agarwal | user-148

रियलिटी टीवी हसीना ने बिना किसी कनेक्शन के अकेले बिग बॉस ओटीटी हाउस में इंट्री की और 6 सप्ताह तक मजबूती से घर में बनीं रहीं. उनकी परफॉरमेंस को लोगों ने सराहा.

Divya Agarwal | user-148

दिव्या अग्रवाल एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10 में हिस्सा लेने के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ पहली रनर-अप रही थीं. वह एमटीवी ऐस ऑफ़ स्पेस सीज़न 1 की विजेता थीं.

Divya Agarwal | user-148

दिव्या ने अपने अभिनय की शुरुआत अल्ट बालाजी के लोकप्रिय हॉरर वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स के दूसरे सीज़न से की थी. वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. वो रोडीज़: रियल हीरोज और एमटीवी ऐस द क्वारंटाइन सहित रियलिटी शो को होस्ट कर चुकी हैं.

Divya Agarwal | user-148

दिव्या अग्रवाल एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही है. वरुण इनदिनों खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. एक्टर हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में दिव्या को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

Divya Agarwal | user-148

दिव्या अग्रवाल सोशल मीडिया का भी एक पॉपुलर चेहरा है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Divya Agarwal | user-148

वो अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहीं, खासकर जब वह प्रियांक के साथ रिश्ते में थीं, उस दौरान कई बार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा. दिव्या एक लोकप्रिय स्टार और आइकन हैं.

Divya Agarwal | user-148